anek shabdo ke liye ek shabd 5
शोभा हेतु फूल रखा जाने वाला पात्र - फूलदान बाहर आया या निकला हुआ - बहिर्गत जिसने बहुत कुछ देखा हो - बहुदर्शी जिसने सुनकर बहुत ज्ञान पाया हो - बहुश्रुत समुद्र की आग - बड़वानल बहुत से देवताओं की उपासना किये जाने सिद्धांत -बहुदेववाद बहुत सी भाषाएँ जानने वाला- बहुभाषाविद जो बुद्धि द्वारा जाना जा सके- बोधगम्य खाने की इच्छा - बुभुक्षा वह जो भूतकाल की तिथि से लागू हुआ हो - भूतलक्षी भय से घबराया हुआ - भयाकुल टूटे फूटे पदार्थ के बचे टुकड़े - भग्नावशेष भूगोल सम्बन्धी - भौगोलिक आगे होने वाला - भावी भारत और यूरोप से सम्बंधित - भारोपीय जो आगे की बात सोचता है - भविष्यचेता जो भारत में रहता है - भारतवासी दीवार पर बने चित्र - भित्तिचित्र गर्भस्थ शिशु की हत्या - भ्रूणहत्या जिसका भोग करना उचित हो - भोग्य जो भूमि को धारण करता हो - भूधर जो व्यक्ति भाग्य पर विश्वास करे - भाग्यवादी जो जमीं के भीतर की वस्तुओं का अध्ययन करता हो - भूगर्भवेत्ता ...